ज्‍योति-आलोक मौर्य के केस से समझिए-क्या पत्नी से एलिमनी मांग सकता है पति... दूसरे धर्मों में क्‍या प्रावधान हैं?

इस मामले ने एक बार फिर भारतीय न्‍याय संहिता और हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 के तहत भरण-पोषण के प्रावधानों पर बहस छेड़ दी है. इन प्रावधानों को विस्‍तार से समझने के लिए हमने पटना हाई कोर्ट के अधिवक्‍ता कुमार आंजनेय शानू से बात की.

Hindi