ब्लॉग: संस्कृत एक प्राचीन सेतु है

निश्चय ही संस्कृत दक्षिण और उत्तर के भाषाई खाई के बीच एक पुल की तरह कार्य कर सकती है. सबसे पुराने लिखित साहित्य के साथ यह भारत को जितने मजबूती से संयुक्त कर सकती है, वह सामर्थ्य अन्य भाषाएं जैसे हिंदी और अंग्रेजी में तो नहीं ही है.

Hindi