Kanwar Yatra Controversy: हर साल कांवड़ यात्रा को लेकर बवाल क्यों बढ़ रहा है?

Kanwar Yatra Controversy: ये भी मान्यता है कि जब श्रावण मास में देवताओं और असुरों के बीच समुद्र मंथन हुआ था और इस समुद्र मंथन से काल-कूट विष निकला था तो शिवजी ने संसार की रक्षा करने के लिए इस विष को अपने कंठ में धारण कर लिया था और इस विषपान से उनका ताप काफी बढ़ गया था और इसी के बाद देवराज इंद्र ने जल वर्षा करके शिवजी के ताप को कम किया था.

Hindi