हिमाचल के आफत की बारिश... 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, अब तक 105 मौतें, 35 लोग लापता
हिमाचल में आफत की बारिश जारी हे. सोमवार को भी शिमला सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश का दौर जारी रहा. सिरमौर के राजगढ़ में 72 मिमी, खदराला में 42 मिमी, पच्छाद में 36 मिमी और मंडी शहर में 26 मिमी बारिश दर्ज की गई.
Hindi