आठ साल पहले रिलीज हुई इस हॉरर वेब सीरीज में हैं 11 एपिसोड, देखनी शुरू की तो सीट छोड़ना जाएंगे भूल
सेलीम और बुशरा की नजदीकी बढ़ने लगती है. वहीं, सेलीम का अतीत भी डरावनी कहानियों से भरा हुआ है. गांव का माहौल, अंधविश्वास और कट्टर रीति-रिवाज से बुशरा परेशान रहती हैं.
Hindi