राधिका यादव हत्याकांड पर बोलीं ऋचा चड्ढा, हत्यारे पिता को कहा कायर
राधिका यादव को चार बार गोली मारी गई थी. तीन गोलियां उनकी पीठ में और एक कंधे में. पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिवार को सौंप दिया गया और 11 जुलाई को अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव वजीराबाद ले जाया गया.
Hindi