देश के 80 फीसदी थर्मल पावर प्लांटों में बिजली उत्पादन की लागत घटेगी, सरकार ने दी FGD मानकों में ढील

एफजीडी मानक कोयला आधारित बिजली संयंत्रों से निकलने वाली गैसों में से हानिकारक गैस सल्फर डाई आक्साइड से जुड़ा है. बिजली संयंत्रों के आसपास रहने वाली आबादी को ध्यान में रखकर ये नियम सरकार ने लागू किया था, लेकिन अब इसमें छूट दी गई है.

Hindi