वेलकम बैक शुभांशु! धरती पर लौटा मिशन Axiom-4, आग का गोला बनने से स्प्लैशडाउन तक- आखिरी 54 मिनट की कहानी
Shubhanshu Shukla Dragon Capsule Splashdown: शुभांशु ने इस मिशन पर दो रिकॉर्ड बनाए हैं. वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं. साथ ही वो राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में कदम रखने वाले केवल दूसरे भारतीय नागरिक हैं.
Hindi