QS RANKING: :छात्रों के लिए बेस्ट शहर कौन, लंदन को पीछे छोड़ ये शहर बना नंबर 1

क्यूएस रैंकिंग की इस ताजा रैंकिंग में भारत के चार शहरों ने टॉप 130 में जगह बनाई है. ये शहर हैं- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और चेन्नई. राजधानी दिल्ली को पढ़ाई के लिहाज से दुनिया का सबसे किफायती शहर चुना गया है.

Hindi