'वर्क फ्रॉम हिल्स' के लिए नया ठिकाना, सिक्किम का याकतेन गांव बना देश का पहला डिजिटल नोमेड विलेज
हिमालय की तलहटी में बसे सिक्किम के खूबसूरत याकतेन गांव को भारत का पहला डिजिटल घुमंतू (Nomad) गांव घोषित करने का फायदा ये होगा कि यहां पर इंटरनेट की निर्बाध सप्लाई मिलेगी. यह प्रकृति के बीच रहकर ऑफिस का काम करने वालों का नया ठिकाना बन सकेगा.
Hindi