Maalik Box Office: बजट 54 करोड़ और 5 दिन में कमाए बस 18 करोड़, आगे भगवान 'मालिक'

मालिक, राजकुमार की बड़े पैमाने पर एक्शन कैटेगरी में पहली फिल्म है. इस तरह की फिल्में पिछले कुछ सालों में शाहरुख खान और मनोज बाजपेयी जैसे कलाकारों के साथ देखने को मिली हैं. हालांकि शाहरुख की तरह राजकुमार बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सके.

Hindi