जजरेड पहाड़ी पर हुआ भारी लैंडस्लाइड, घंटों की मेहनत के बाद खुला रास्ता, कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

मंगलवार को अचानक जौनसार बावर चकराता की लाइफलाइन कहे जाने वाली कालसी चकराता मोटरमार्ग पर जजरेड पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया, जिसकी खौफनाक तस्वीरें वहां मौजूद राहगीरों ने अपने कैमरे में कैद कर लीं.

Hindi