बिहार में 100 सीटों पर उम्मीदवार उतार रहे चंद्रशेखर किसे देंगे सबसे बड़ी चोट? दलित वोट का गणित समझिए
बिहार में दलित वोटों की संख्या 20 फीसदी के आसपास है. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा रविदास और पासवान समाज का है. देखना दिलचस्प होगा कि चंद्रशेखर की एंट्री से समीकरण में कैसे बदलाव आते हैं.
Hindi