ITR फाइल करने की ये है आखिरी तारीख, डेडलाइन से पहले कर लें ये काम वरना लगेगा 5000 रुपये तक का जुर्माना!

Income Tax Return Filing Deadline 2025: इस साल इनकम टैक्स फाइल करने वालों को थोड़ी और राहत मिल गई है. नए टैक्स सिस्टम के चलते सरकार ने डेडलाइन बढ़ाई है ताकि सभी को समय मिल सके. लेकिन अगर आप फिर भी देरी करते हैं तो भारी जुर्माना और एक्स्ट्रा टैक्स देना पड़ सकता है. इसलिए समय रहते ITR फाइल कर लें और बेवजह की परेशानी से बचें.

Hindi