Changur की रिमांड खत्म, अब कोर्ट में होगी पेशी..एक और धर्मांतरण पीड़िता की बहन ने लगाए संगीन आरोप

जलालुद्दीन उर्फ 'छांगुर' का हर राज बेपर्दा हो रहा है. धर्मांतरण के नाम पर शुरू हुआ यह खेल सीधे आईएसआई कनेक्शन और देशविरोधी साजिशों तक जुड़ा था लेकिन अब इस पूरे षड्यंत्र की गूंज गाजियाबाद तक पहुंच गई है. गाजियाबाद के एक परिवार ने आरोप लगाया है कि छांगुर और उसके चेले बदर अख्तर सिद्दीकी ने मिलकर उनकी बेटी को गायब कर दिया. 2019 से लापता इस युवती की बहन ने जो खुलासा किया है, वो पूरे सिस्टम को झकझोर देने वाला है. 

Videos