दुश्मन के हाथ लगे लड़ाकू विमानों की 2 कहानी: रूसी मिग-25 का पायलट हुआ था बागी, अमेरिका ने पुर्जा-पुर्जा खोला…

इतिहास में दो ऐसे मौके भी आए जब किसी देश का फाइटर जेट उसके दुश्मन देश में पहुंच गया था और आगे वाले ने उसका पुर्जा-पुर्जा खोल दिया था.

Hindi