क्या पुतिन के सामने फेल हो जाएगा अमेरिका का पैट्रियट डिफेंस सिस्टम?
रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर से यूक्रेन को पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति युद्ध का एक अहम मोड़ बन गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की हालिया बातचीत में इस दिशा में तेजी देखी गई है. जुलाई 2025 में ट्रंप ने घोषणा की कि अमेरिका यूक्रेन को अतिरिक्त पैट्रियट सिस्टम देगा, जिनका खर्च NATO देश उठाएंगे.
क्यों जरूरी है पैट्रियट सिस्टम?
रूस लगातार यूक्रेन पर बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और सस्ते ड्रोन से हमला कर रहा है. इन हमलों को रोकने के लिए यूक्रेन को मजबूत हवाई सुरक्षा की जरूरत है. हालांकि यूक्रेन के पास पहले से 6-8 पैट्रियट सिस्टम हैं, लेकिन पूरे देश को सुरक्षित रखने के लिए कम से कम 25 सिस्टमों की जरूरत है.
क्या है इसकी खासियत?
पैट्रियट (Patriot) एक सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे अमेरिका की रेथियॉन कंपनी ने विकसित किया है. यह सिस्टम बैलिस्टिक, क्रूज मिसाइलों, ड्रोन और विमानों को 15 किमी की ऊंचाई और 35 किमी की दूरी तक इंटरसेप्ट कर सकता है. इसका सबसे उन्नत संस्करण PAC-3 MSE (Missile Segment Enhancement) दुश्मन की मिसाइल को ‘हिट-टू-किल’ तकनीक से नष्ट करता है.
सीमाएं और चुनौतियां
हालांकि पैट्रियट सिस्टम अत्याधुनिक है, लेकिन इसकी कुछ सीमाएं हैं. एक मिसाइल की कीमत $4 मिलियन तक होती है, जबकि रूसी ड्रोन सस्ते होते हैं. अमेरिका और सहयोगी देशों के पास भी सीमित स्टॉक है. रूस बार-बार हमले करके यूक्रेनी डिफेंस संसाधनों को खत्म करने की रणनीति अपना रहा है.
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञ मानते हैं कि पैट्रियट सिस्टम यूक्रेन की हवाई सुरक्षा को मज़बूत करेगा, लेकिन यह युद्ध की दिशा अकेले नहीं बदल सकता. यूक्रेन को इसके अलावा सस्ते एंटी-ड्रोन सिस्टम, गोला-बारूद और अन्य सैन्य संसाधनों की भी सख्त जरूरत है.
News