India's Got Talent के ऑडिशन शुरू, यहां पढ़ें कहां हो रहे हैं ऑडिशन
India's Got Talent इकलौता मंच है जो हर उम्र और हर क्षेत्र के टैलेंट को मंच देता है. चाहे डांस हो, सिंगिंग, जादू, ऐक्रोबैटिक्स या कुछ अलग हटकर करने वाले एक्ट, यह मंच हर उस इंसान, जोड़ी, तिकड़ी या ग्रुप के लिए खुला है, जो बड़ा सपना देखते हैं और उसे बड़े अंदाज में दिखाते हैं.
Hindi