यूक्रेन जंग के चैप्टर में ट्रंप हर बार फेल! पुतिन वाला सवाल संभल नहीं रहा तो दूसरों को लगे हड़काने

डोनाल्ड ट्रंप धमकी दे रहे हैं कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सितंबर की शुरुआत तक यूक्रेन के खिलाफ अपना युद्ध बंद नहीं किया तो भारत, चीन से लेकर ब्राजील तक, रूस के व्यापारिक साझेदार देशों पर 100 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिया जाएगा.

Hindi