पुरानी लोहे की अलमारी की तस्वीर शेयर कर महिला ने लिखी ऐसी बात, यूजर बोला- मेरे दादू को 59 साल पहले दहजे में मिली थी!

हाल ही में एक्स पर @pritika_9 नाम की यूजर ने एक अलमारी की तस्वीर शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा है- ये तो हर भारतीय घर की सबसे पुरानी चीज लगती है. इस पोस्ट को अबतक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Hindi