अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला: श्रवण गुप्ता को HC से झटका, गैर-जमानती वारंट रद्द कराने की अर्जी पर फैसला सुरक्षित
श्रवण गुप्ता की ओर से सीनियर वकील विकास पाहवा ने अदालत में पेश होकर कहा कि उनके मुवक्किल भारत आकर जांच में शामिल नहीं हो सकते. लेकिन वो वर्चुअल तरीके से (VC के ज़रिए) जांच में शामिल होने को तैयार हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक ताजा अर्जी भी दाखिल की गई है.
Hindi