World Emoji Day 2025: क्या एक दिन शब्दों को बेदखल कर देगी इमोजी? | NDTV India
World Emoji Day 2025: करीब पंद्रह-बीस बरस पहले एक अनजान शब्द ने हमारी दुनिया में घुसपैठ की- इमोजी। भावनाओं को व्यक्त करने वाले ये चिह्न जब पहली बार सामने आए तो हमारी तरह के कई लोग कुछ हैरान हुए। न उन्हें 'स्माइली' समझ में आती थी, न प्रणाम की मुद्रा में जुड़े हुए हाथों का संदेश प्रभावित करता था। पता चला कि ये इमॉटिकॉन्स हैं- इमोशन्स को चिह्नों से बताने वाले नए माध्यम। धीरे-धीरे ये चिह्न बढ़ने लगे, उदासी के, गुस्से के, अफ़सोस के- और हम इन्हें पहचानने भी लगे। फिर बात यहीं तक नहीं रुकी। धीरे-धीरे हमें इनका अभ्यास होने लगा। अब इमोजी के बिना हमें अपनी भाषा भी अधूरी लगने लगी। अब एक पूरा वाक्य लिखकर हमारा काम नहीं चलता, उसके साथ हम कोई न कोई इमोजी ज़रूर लगाना चाहते हैं। तो ऐसा लग रहा है जैसे इमोज़ी धीरे-धीरे भाषा की इकाई बनती जा रही है।
Videos