अखिलेश यादव ने अनिरुद्धाचार्य से पूछा श्रीकृष्ण का पहला नाम, क्या आप जानते हैं? यहां जानें कान्हा के 108 नाम

मान्यतानुसार मां यशोदा ने सबसे पहले नंदलाला कहकर पुकारा था. ऐसे में लोग नंदलाला श्रीकृष्ण का पहना नाम (Krishna First Name) मानते हैं. इसके अलावा उनके 108 नाम (Krishna 108 Names) क्या-क्या हैं यहां पर हम लिस्ट साझा कर रहे हैं.

Hindi