भारत में इस महीने 15 भूकंप: आधी रात रोहतक से अरुणाचल तक 2 घंटे में 3 बार कांपी धरती
भारत में आधी रात हरियाणा से अरुणाचल तक 3 छोटे भूकंप आए. भारत में दिल्ली के नजदीक फिर धरती के नीचे हलचल महसूस की गई. रोहतक में 3.3 की तेजी से धरती हिली. इस महीने जानिए भारत में कितने भूकंप आ चुके हैं....
Hindi