मुंबई में इमरजेंसी लैडिंग के वक्त पायलट ने PAN..PAN..PAN क्यों बोला? कोर्ड वर्ड को समझिए

पैन मैसेज एटीसी को किसी इमरजेंसी कंडीशन में भेजा जाता है. ये एक इंटरनेशनल इमरजेंसी मैसेज है. हालांकि इस मैसेज से पता चलता है कि स्थिति गंभीर है लेकिन जानलेवा नहीं है.

Hindi