Fauja Singh | 92 साल की उम्र में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, फौजा सिंह की 5 सुपहिट कहानियां

Marathon Runner Fauja Singh: 1911 एक ऐसा ऐतिहासिक साल था जब देश की राजधानी कोलकाता से दिल्ली बनी और इसी साल पहली बार जन-गण-मन गाया गया. इसी साल जलंधर के ब्यास गांव में संभवत: 1 अप्रैल को एक ऐसे सिक्ख रनर का जन्म हुआ जिसकी कहानियां कई पीढ़ियों तक कही जाने वाली थीं. फौजा ने एक बार कहा था, "मैंने कनाडा, अमेरिका और इंग्लैंड में जीत हासिल की, लेकिन मैं भारत में लोगों के दिल जीतना चाहता हूं. मुंबई मैराथन में मैं ज़रूर आउंगा. मुझे बड़ी खुशी होगी." यकीनन फौजा ने भारत और दुनिया भर में करोड़ों दिल जीत लिए. फौजा से जो जहां भी मिला कहानियों का पिटारा खुल गया. उनकी पांच सुपहरहिट कहानियों पर डालते हैं एक नज़र... 

Videos