दूसरे की प्रॉपर्टी पर रखता था नजर... छांगुर के और कितने राज, पढ़िए क्या है मुरादाबाद कनेक्शन

दावा है कि लगभग 100 करोड़ रुपए छांगुर बाबा को फंडिंग के रूप में हासिल हुए ताकि अवैध धर्मांतरण में इन पैसों का इस्तेमाल किया जा सके. उसने इन पैसों से कई आलीशान कोठियां भी बनाईं, जहां कथित तौर पर दूसरे समुदाय की लड़कियों को लाकर धर्मांतरण का पूरा प्रोसेस होता था.

Hindi