कभी लता मंगेशकर को टक्कर देती थी सिंगर, देवदास और मधुमती में हिट गाने देकर हुई थी मशहूर, बाद में गुमनामी में काटी जिंदगी
मुबारक बेगम ने ऑल इंडिया रेडियो पर गाने गए और उनकी आवाज ने संगीतकारों का ध्यान भी आकर्षित किया. बाद में उन्हें बॉलीवुड से भी ऑफर मिलने लगे. 1949 में फिल्म 'आइए' में उन्हें पहला मौका मिला. उन्होंने 'मोहे आने लगी अंगड़ाई, आजा आजा' गीत गाया.
Hindi