'मुझे भी एक-दो गाने दीजिए, सारे गाने तो ऋषि भैया के लिए हैं'- जब शाहरुख खान को इस गीतकार के आगे करनी पड़ी मन्नतें
क्या आपको याद है शाहरुख खान की 1992 की फिल्म दीवाना में बाइक पर शहर भर में घूमते हुए उनका शानदार एंट्री सीन, जहां वो “कोई न कोई चाहिए प्यार करने वाला” गाते नजर आए थे? लेकिन दिलचस्प बात ये है कि शुरू में दीवाना फिल्म में शाहरुख के लिए कोई भी गाना नहीं था.
Hindi