Bihar Murder Timeline: रक्तरंजित बिहार... 14 दिन में 28 मर्डर, पुलिस कर रही बारिश का इंतजार

बिहार में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या से शुरू हुआ अपराध का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती एक बंदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस बीच जदयू, भाजपा, राजद के नेताओं के साथ-साथ वकील, किसान, कारोबारियों की भी हत्याएं हुई हैं.

Hindi