Akash Prime Missile: लद्दाख में गरजे भारत के 'आकाश प्राइम', एक साथ दो टारगेट तबाह | NDTV India
Akash Prime Missile: भारत की रक्षा शक्ति को मिली नई धार! लद्दाख सेक्टर से बड़ी खबर आ रही है, जहां भारतीय सेना की एयर डिफेंस (Army Air Defence) ने DRDO द्वारा विकसित आकाश प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। परीक्षण के दौरान मिसाइल ने एक साथ दो लक्ष्यों पर सीधा और सटीक निशाना लगाकर अपनी काबिलियत साबित की।
Videos