NDTV Exclusive: एक मिनट में 700 गोलियां, 800 मीटर तक मार... भारत की ये 'शेर' राइफल दुश्मन के छक्के छुड़ा देगी

एके-203 राइफल न सिर्फ हल्की और कॉम्पैक्ट है बल्कि इसकी मारक क्षमता और विश्वसनीयता इसे दुनिया की बेहतरीन असॉल्ट राइफलों में से एक बनाती है. पिछले डेढ़ साल में 70 हजार से अधिक राइफलें तैयार हो चुकी हैं.

Hindi