बिहार में ये हो क्या रहा है? पिछले 24 घंटों में JDU नेता समेत दो की हत्या, 14 दिनों में 50 लोगों का मर्डर

बिहार में पिछले 14 दिनों में 50 हत्याएं डरा देने वाली हैं. इनमें जेल के अंदर बाहर दोनों तरह की हत्याएं शामिल हैं. 15 जुलाई तक 14 दिनों में पूरे बिहार में 50 मर्डर हुए. वहीं गुरुवार को पटना के अस्पताल में कुछ गैंगस्टर्स ने चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई.

Hindi