इस बच्चे ने कभी बेचा कॉकरोच भगाने वाली क्रीम, तो कभी लगाया मोबाइल टावर और साफ की पानी की टंकिया, आज है मशहूर एक्टर, पहचाना ?
कपिल शर्मा के एक सवाल के जवाब में प्रतीक ने कहा, “मैंने ऐसे कई छोटे-मोटे काम किए हैं. जब मैं छोटा था, तो मैं इवेंट्स में गिफ्ट बांटता था. जब मैं मुंबई आया तो मैंने पानी की टंकियों को साफ करने का बिजनेस शुरू किया.
Hindi