NHAI का बड़ा एक्शन: Loose FASTag करने जा रहा ब्लैकलिस्ट, लापरवाही पड़ेगी भारी! जानें नए नियम

NHAI ने टोल कलेक्शन एजेंसियों और ट्रैवल ऑपरेटर्स को निर्देश दिया है कि अगर उन्हें कोई Loose FASTag दिखे, तो तुरंत NHAI को रिपोर्ट करें. रिपोर्ट मिलने के बाद NHAI तुरंत उस फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या हॉटलिस्ट कर देगा. यानी वह टैग अब दोबारा इस्तेमाल नहीं हो सकेगा.

Hindi