WhatsApp के इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादातर लोग जानबूझकर नहीं करते! क्या आप जानते हैं इसके बारे में?
WhatsApp DP Hack:सच्चाई ये है कि 90% से ज्यादा लोग व्हाट्सऐप पर गैलरी से डीपी लगाते हैं. बहुत कम लोग ऐसा करते हैं कि वहीं से कैमरा खोलें और फोटो खींचकर DP लगाएं. जब कैमरे से फोटो क्लिक करके डीपी बदलने का ऑप्शन होता है, तो लोग इससे बचते क्यो हैं?आइए जानते हैं...
Hindi