फर्जी कॉल सेंटर्स के जरिए विदेशी नागरिकों से साइबर ठगी, ईडी ने 2.83 करोड़ की संपत्तियां अटैच कीं

जांच की शुरुआत उस समय हुई जब आयरलैंड की एक नागरिक मिस कार्मेल फॉक्स से साइबर ठगी की सूचना NCB आयरलैंड ने CBI के माध्यम से ED को भेजी.

Hindi