अलमारियों में गुप्त कमरे, तहखाने, सुरंगें... अमीरों को ठगने वाले मंगलुरू के महाठग की रईसी देख आंखें चौंधिया जाएंगी

रोहन सलदान्हा का अमीरों का फंसाने का तरीका भी अनोखा था. वह शाही तरीके से रहता था. खुद को हाई लेवल का फाइनेंसर बताता था. उसके निशाने पर अल्ट्रा रिच लोग और बिजनेसमैन रहते थे. उन्हें 100 करोड़ या उससे भी ज्यादा के लोन दिलाने के नाम पर ठगता था.

Hindi