नेतन्याहू सरकार क्या गिरने की कगार पर है? इजरायल की राजनीति में क्या चल रहा, समझिए
शास के नेतन्याहू के गठबंधन से अलग होने के फैसले के तुरंत बाद, विपक्षी नेता यायर लापिड ने कहा कि इज़रायल की "अवैध" सरकार को महत्वपूर्ण निर्णय लेने का कोई अधिकार नहीं है.
Hindi