सैफ अली खान से तलाक के दर्द से उभर रहीं थीं अमृता सिंह, तब ऑफर हुआ इस हिट फिल्म का रोल, कहा था- मुझ पर कौन हावी हो सकता है...

मोहित सूरी की फिल्म "कलयुग" को अमृता सिंह की वजह से याद किया जाता है क्योंकि उन्होंने उस फिल्म में इतना जबरदस्त किरदार निभाया था, जिसे देख कर लोग अमृता पर दिल हार बैठे थे.

Hindi