पकड़ो, पकड़ो... अजमेर दरगाह में सड़क पर भयंकर सैलाब, बहते युवक का क्या हुआ!

अजमेर शरीफ दरगाह क्षेत्र के नल बाजार और दरगाह बाजार में बारिश का पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बहने लगा. तेज बहाव में ठेले और बाइक तक बहते नजर आए. कुछ लोगों को पानी में गिरते और बहते हुए स्थानीय लोगों ने बचाया.

Hindi