पापा धर्मेंद्र के लुक में ईशा देओल ने किया 'यमला पगला दीवाना'पर ऐसा डांस, खुश होकर देखती रहीं हेमा मालिनी, वीडियो वायरल

ईशा देओल के इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'ड्रीम गर्ल की आंखों में खुशी साफ झलक रही है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'ईशा को देखकर धर्म पाजी की फिल्म प्रतिज्ञा याद आ गई'. तीसरा यूजर लिखता है, 'एक बार को मुझे लगा कि धर्म पाजी ही स्टेज पर आ गये हैं'.

Hindi