साउथ से आई हफ्तेभर में चौथी निधन की खबर, इस मशहूर कॉमेडियन एक्टर का हुआ निधन, क्या प्रभास ने मदद के लिए बढ़ाया था हाथ ?
फिश वेंकट कॉमेडियन और विलेन का रोल निभाने के लिए जाने जाते हैं. वह 'फिश' के उपनाम से मशहूर थे. उन्होंने बनी, अधूर्स, धी और मीरापाके जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया है.उन्हें हाल ही में अहा थ्रिलर फिल्म कॉफ़ी विद अ किलर में देखा गया था.
Hindi