टाटा संस ने एयर इंडिया दुर्घटना के पीड़ितों के लिए बनाया 500 करोड़ रुपए का ट्रस्ट
ट्रस्ट का प्रबंधन और प्रशासन 5 सदस्यीय न्यासी बोर्ड द्वारा किया जाएगा. बोर्ड में नियुक्त शुरुआती दो ट्रस्टी टाटा समूह के पूर्व दिग्गज एस. पद्मनाभन और टाटा संस के जनरल काउंसल सिद्धार्थ शर्मा हैं.
Hindi