जिम पर लगाया ताला, लाइसेंस किया रद्द, बॉडी बनाने के लिए जिम मालिक दे रहा था स्टेरॉयड
लायन फिटनेस जिम परिसर से 20 मिली एएमपी इंजेक्शन की एक बोतल, तीन नशीली दवाओं के इंजेक्शन और 36 स्टेरॉयड टैबलेट ज़ब्त किए गए. प्रबंधक और आरोपी शेख आदिल पर अवैध रूप से नशीली दवाओं का सेवन करने और जिम जाने वालों को स्टेरॉयड उपलब्ध कराने का आरोप है.
Hindi