यूट्यूब पर नंबर वन बना 30 साल पुराने गाने का ये नया वर्जन, 5 दिन में मिले 1 करोड़ 40 लाख से ज्यादा व्यूज, लोग बोले- वाह 90s..
90 के दशक का पॉपुलर गाना दिल पे चलाई छूरियां गाना इन दिनों यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. लेकिन यह पुराना गाना तो है. लेकिन सोनू निगम ने अपनी आवाज के साथ राजू कलाकार ने टाइल्स के दो टुकड़े के साथ इस फिल्म को ट्रेंडिग बना दिया है.
Hindi