Chandan Mishra Murder की साजिश बिहार की जेल में रची गई, गिरफ्तार शेरू सिंह ने उगले हत्या के राज
Bihar Murder News: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या की साजिश बिहार की ही एक जेल में रची गई थी. चंदन के क्राइम पार्टनर रहे शेरू सिंह के एक गुर्गे ने उसकी हत्या की साजिश रची थी. चंदन और शेरू कभी मिलकर गैंग चलाया करते थे. बाद में चंदन की राह अलग हो गई. पुलिस मुख्यालय के अधिकारिक सूत्रों के हवाले से ये चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है.
Videos