ब्रिटेन वक्त के साथ कैसे बदला? कभी केवल पुरुष जमींदार देते थे वोट, अब 16 साल के युवा को भी मिलेगा हक
Evolution of the UK electorate: अगर यूनाइटेड किंगडम में कानून पास हो गया तो पूरे यूके में होने वाले चुनाव एक लाइन में आ जाएंगे क्योंकि स्कॉटलैंड और वेल्स में 16 साल के युवा मतदाता पहले से ही स्थानीय चुनावों में भाग लेते हैं.
Hindi