75 साल पुराना खत बना चाबी, बवेरिया में मिला धरती का दुर्लभ खजाना

2023 में एक सरकारी दस्तावेजों की डिजिटलीकरण प्रक्रिया के दौरान एक 75 साल पुराना पत्र सामने आया. यह पत्र, 1949 में लिखा गया था और इसमें एक जूते के डिब्बे का ज़िक्र था जिसमें पीले रंग के चमकदार टुकड़े रखे थे.

Hindi