अमन वर्मा 26 साल बाद अब दिखते हैं ऐसे, प्रीति जिंटा के हीरो को देख लोग भी हुए परेशान, बोले- संघर्ष में कितना क्यूट था
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से फेमस हुए अमन वर्मा बागबान में अमिताभ बच्चन के बेटे का किरदार भी निभा चुके हैं. वह संघर्ष फिल्म में प्रीति जिंटा के हीरो भी थे. लेकिन अब 26 साल बाद उन्हें पहचानना मुश्किल है.
Hindi